बिपत सारथी@गौरैला पेंड्रा मरवाही। जिले में आचार संहिता लागू हो गई है ऐसे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अंतर्राज्यीय सीमावर्ती इलाके में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है और हर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसी दौरान छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सीमावर्ती खैरझिटी बैरियर से पार हो रहे दो वाहनों पर एसएसटी और फ्लाइंग स्कार्ट टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है। पहले मामले में गौरेला फैक्ट्री से कटनी मध्य प्रदेश की ओर जा रही बर्तनों से लदे मेटाडोर को रोककर पूछताछ की गई। ड्राइवर द्वारा प्रस्तुत बिल में बर्तनों की मात्रा वजन आदि शांकस्पद होने के कारण वाहन को जप्त की गई। वहीं दूसरे मामले में कपड़े से लदी एक बुलेरो वाहन पर भी फ्लाइंग स्कार्ट टीम के द्वारा जप्त कर कार्यवाही की गई है। और दोनों कार्यवाही में एसएसटी टीम व फ्लाइंग स्कार्ट की टीम को जांच के निर्देश दी गई…