रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिले में 08 सितम्बर से 14 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन हिन्दी दिवस के अवसर पर समापन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में किया गया। जिसमें रंगोली,चित्रकला,भाषण,निबंध प्रतियोगिताएं शामिल थी। आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं पुरूस्कृत तथा साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,साथ ही उपस्थित सभी ने अपने आसपास के 10 असाक्षरों को उत्साहित कर उन्हें पढ़ाने के लिए राजी करने हेतु संकल्प लिया।
The post अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस का हुआ समापन appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.