गोवर्धन सिन्हा@डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व की भाजपा सरकार में अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक रामजी भारती के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस (पत्रकारो) को दबाने, डराने और मानसिक रूप से परेशान करने के मकसद से आयोग के समक्ष पत्रकरो के खिलाफ झूठी शिकायत की गई थी। यह खुलासा अजाक थाना राजनांदगांव के जांच प्रतिवेदन में हुआ। बता दे कि गत दिनों रामजी भारती की धर्म पत्नी के द्वारा राजधानी रायपुर, राजनांदगांव एवं डोंगरगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस की। जिसे पत्रकारों के द्वारा अपने-अपने न्यूज चैनल, पोर्टल में यथावत लगाया गया है। उसके बाद से रामजी भारती ने रायपुर, राजनांदगांव एवं प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों को बदले की भावना से मानसिक प्रताड़ना और अजाक में झूठी शिकायत की गई थी।
पूर्व विधायक रामजी भारती के द्वारा उनकी धर्मपत्नी व साले के द्वारा पत्रकार वार्ता लेने वाले पत्रकारो पर मानहानि का दावा कर अपने वकील से नोटिश के माध्यम से 10 व 15 लाख रुपये की मांग किया। यहां पर यह बताना जरुरी है कि रामजी भारती नें प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग की दुरुपयोग करते हुए पूर्व विधायक की छवि खराब करने व जातिगत गाली-गलौज किये जाने की झूठी शिकायत सचिव छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर छत्तीसगढ़ को एवं उप पुलिस अधीक्षक, अजाक थाना राजनांदगांव में की। जिसकी जांच के बाद उप पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अपने जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख करते हुए कहा है कि राम जी भारती और उनके पत्नि संगीता भारती के मध्य तलाक संबंधी परिवारिक मामला रायपुर में विचाराधीन हैं। किसी प्रकार का जातिगत गाली गलौच का होना नहीं पाया गया। मामल न्यायालय पति-पत्नि का हैं, जो माननीय न्यायालय में लंबित हैं। इस तरह प्रेस, मीडिया की दुहाई देने वाले डोंगरगढ़ – भाजपा के पूर्व विधायक श्री रामजी भारती के द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस (पत्रकारो) को दबाने, डराने और मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है।
यहां पर यह बताना जरुरी है कि रामजी भारती नें प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों के खिलाफ अनुसूचित जाति आयोग की दुरुपयोग करते हुए पूर्व विधायक की छवि खराब करने व जातिगत गाली-गलौज किये जाने की झूठी शिकायत सचिव छ.ग. राज्य अनुसूचित जाति आयोग रायपुर (छ0ग0) को एवं उप पुलिस अधीक्षक, अजाक थाना राजनांदगांव में की। इसके जांच प्रतिवेदन की कॉपी प्राप्त होने के बाद आज प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों ने अध्यक्ष सोन कुमार सिन्हा के नैतृत्व में डोंगरगढ थाना पहुँच कर थाना प्रभारी के समक्ष झूठी शिकायत करने वाले रामजी भारती के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए शिकायत पत्र सौपा गया है। प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों में पूर्व विधायक रामजी भारती के खिलाफ काफी रोष देखने को मिला।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए थाना प्रभारी सुरेन्द स्वर्णकार ने कहा, मामले के सम्बंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर मार्ग दर्शन मिलने पर उचित कार्यवाही किया जाएगा। वही वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष प्रणय अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों को प्रताड़ित करने वाले रामजी भारती पर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए । ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरीयों की सुरक्षा हो सकें।