गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों में आचार संहिता लागू होने वाला है जिसे देखते हुए सत्ताधारी पार्टी द्वारा लगातार अनेक कार्यों का भूमिपूजन कर रहे हैं। वहीं विपक्ष अभी भी जनता को लुभाने के लिए नाममात्र का धरना प्रदर्शन कर रही है। आज डोंगरगढ़ नगरीय निकाय क्षेत्र के ठेठवार पारा वार्ड नं 22 में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा सड़क की बदहाली एवं निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
वीवो- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा डोंगरगढ़ के अध्यक्ष सुमित मिश्रा के तत्वाधान में अनोखा प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन इस लिए अनोखा था कि जिस स्थान पर जिस रोड को बनाने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था । ठीक उसी स्थान पर रोड निर्माण एवं अन्य कार्य के भूमिपूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है जो स्थानीय विधायक भुनेश्वर बघेल के द्वारा किया जाएगा।
वही वार्ड नंबर 22 के पार्षद ने कहा कि भाजपा का यह धरना प्रदर्शन नही नौटंकी किया जा रहा है।