अब आप घर बैठे अपने लाइसेंस वाहन की खरीदी बिक्री, नंबर और 58 सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। अब आपको RTO में लम्बी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। दरअसल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन 58 सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
सड़क और हाइवे मंत्रालय ने बताया कि ऐसी सेवाएं बिना कार्यालय गए एवं फेसलेस तरीके से उपलब्ध कराने पर आम लोगो का समय बचेगा और जिस कागजात की जरुरत उस दौरान होगी, उसमे भी सहूलियत होगी। रिपोर्ट के अनुसार, इससे रीजनल ट्रांसपोर्ट कार्यालयों में इन कामों के लिए आने वाले लोगों की संख्या भी कम होगी और ये दफ़्तर ज्यादा सक्षम तरीके से काम कर सकेंगे।
कौन सी सेवाएं मिलेंगी ऑनलाइन…
16 सितंबर को जारी की गई इस अधिसूचना के मुताबिक़, जिन लोगों के पास आधार नंबर नहीं हैं, वे आरटीओ ऑफ़िस में भौतिक रूप से उपस्थित होकर इन सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।