बिलासपुर—जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 63 हजार राशन कार्ड का नवीनीकरण होना बाकी है। राशन नवीनीकरण की आखिरी तारीख 30 जून है। प्रशासन के अनुसार नवीनीकरण का समय धीरे धीरे नजदीक आ रहा है। इसलिए तमाम परेशानियों से बचने के लिए लोग घर बैठे मोबाइल एप से राशन कार्ड का नवीनीकरण का काम कर सकते हैं।
सम्पूर्ण राज्य में राशनकार्ड नवीनीकरण का काम किा जा रहा है। कई लोगं का राशन कार्ड अभी भी नवीनीकरण होना बाकी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शासन ने राशनकार्ड नवीनीकरण की तारीख बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दिया है। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि वर्तमान में बिलासपुर जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण के 475040 आवेदन मिले हैं। प्राप्त आवेदन कुल राशनकार्ड का 88.28 प्रतिशत है। यानी 63083 राशनकार्डधारियों से नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं मिला है।
खाद्य नियंत्रक अनुराग भदौरिया ने बताया कि सभी राशन कार्डधारियों को नवीनीकरण के लिए अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा। लोगो की परेशानियों को देखते हुए शासन का निर्देश है कि खाद्य विभाग की मोबाईल एप पर राशनकार्ड धारी अपनी मोबा्इल से नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते है। साथ ही राशनकार्ड में अंकित परिवार के प्रत्येक सदस्य का ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य है।
जिले में ऐसे राशनकार्डधारी जिन्होने अब तक नवीनीकरण के लिए आवेदन नहीं किया गया है। 30 जून के पहले नवीनीकरण का आवेदन करें। राशनकार्डधारी और सदस्य उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर अपना ई-केवायसी की स्थिति जॉच कराएं। ई-केवायसी नहीं होने की स्थिति में आधार कार्ड उचित मूल्य दुकान के विक्रेता/संचालक के सामने पेश कर ई-केवायसी अनिवार्य रूप से कराएं। अन्यथा किसी सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ नहीं मिलेगा।