रायपुर। आरंग क्षेत्र में महानदी में बंद हो चुके रेत खदानों से अवैध रेत खनन और परिवहन पर गुरुवार को राजस्व अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई करते हुए चैन माउंटिंग मशीन, जेसीबी सहित 15 वाहनों को जब्त किया है।
जिले में रेत खदानों की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी महानदी से रेत खनन और परिवहन की मिल रही शिकायत पर आरंग एसडीएम अतुल विश्वकर्मा और तहसीलदार विनोद कुमार साहू ने आरंग पुलिस के सहयोग से ग्राम करमंदी, हरदीडीह और कुरूद रेतघाट में छापा मारकर रेत के अवैध खनन और परिवहन में लगे वाहनों पर कार्रवाई की है।
आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही आरंग एसडीएम और तहसीलदार ने कुम्हारी रेतघाट में भी कार्यवाई करते हुए 9 हाइवा वाहन और 1 चेन माउंटिंग मशीन को जब्त किया था। साथ ही पारागांव और कुम्हारी रेतघाट को बंद भी करवाये थे।