बिलासपुर। जिले में अवैध संबंधों के शक में आरोपी ने अपने ही साढ़ू की हत्या चाकू मारकर कर दी. पुलिस ने हत्या की शिकायत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के पीछे अवैध संबंधों का शक जताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक हत्यारे को पहले से शक था कि उसकी विधवा बहन के साथ मृतक का अवैध संबंध है. घटना वाले दिन भी मृतक उसकी बहन से बात कर रहा था. इस बात को लेकर खूब विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि उसने चाकू मारकर अपने साढ़ू को मौत की नींद सुला दिया. परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक साढ़ू और और हत्यारे का परिवार आस पास ही रहता था और दोनों साफ सफाई का काम कर परिवार का पेट पालते थे.
मधुबन रोड पर मिली लाश: पुलिस अभी हत्या की इस वारदात को सुलझा ही रही थी कि दयालबंद इलाके मधुबन रोड पर एक शख्स की लाश पुलिस को मिली. मृतक की पहचान पुलिस ने कर ली है. जिस जगह से शव को बरामद किया गया है उस जगह से शराब की खाली बोतलें भी मिली है. पुलिस को शक है कि शराब के नशे में मृतक नाली में गिरा जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.