Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.
समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन. हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
अस्पताल पहुंचने से पहले वैन में स्वस्थ्य नवजात का जन्म.. आरक्षक की सूझबझ..मां और बच्चा अस्पताल में भर्ती
बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)– प्रसव पीड़ा से तड़प रही आदिवासी दम्पत्ति के लिए डायल 112 वरदान साबित हुआ है। प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही वैन में ही एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया है। डायल 112 की विशेष भूमिका को लेकर लोगों ने खुशी जाहिर किया है।
जानकारी देते चलें कि सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनीकलां की आदिवासी महिला रंजना मरकाम को यकायक प्रसव पीड़ा का अनुभव हुआ। प्रसव पीड़ा से परेशान रंजना को अस्पताल तक पहुंचने के लिए वाहन नहीं होने की वजह से परिजनों की चिंता बढ़ गयी।
स्थिति को देखते हुए गांव की मितानिन गायत्री पुलस्त ने तत्काल पुलिस डायल 112 को कॉल किया। जानकारी मिलते ही आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप और चालक विजय श्रीवास मौके पर पहुंच गए। चालक और आरक्षक रंजना और मितानिन को लेकर तत्काल सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए।
लेकिन रास्ते में ही रंजना की पीड़ा बढ़ गयी। आरक्षक धर्मेंद्र ने सूझबूझ दिखाते हुए मितानिन की मदद से ग्राम नारगोड़ा के पास प्रसव कराया। महिला ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। प्रसव प्रक्रिया के बाद आरक्षक दोनों यानि रंजना और नवजात को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीपत में भर्ती कराया ।