अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट टूट गई और इस हादसे में 7 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। जिन आठ लोगों की मौत हुई है, वे सभी मजदूर हैं ।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा राहत और बचाब कार्य के तहत घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक गिर पड़ी। जिस वक्त लिफ्ट गिरी उस वक्त वहां 8 लोग खड़े थे।
इनमें से 7 लोगों की मौत हो गई है। एक युवक घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। निर्मणाधीन बिल्डिंग की यह लिफ्ट टूट कर कैसे गिरी? अभी इसके बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी है। इधर इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घायल का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाले सभी लोग पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे।