06.09.23| राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जनक प्रसाद पाठक, भा.प्र.से. (2007) विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, आबकारी आयुक्त, आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, दुर्ग संभाग, दुर्ग के पद पर पदस्थ किया गया है। वही महादेव कावरे, भा.प्र.से. (2008), आयुक्त, दुर्ग संभाग, दुर्ग को अस्थायी रूप आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग, आबकारी आयुक्त, आयुक्त, नगर तथा ग्राम निवेश, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपी गई है।