रायपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में गैर-शैक्षणिक तथा शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थियों का काउंसलिंग के माध्यम से शाला आबंटन किया गया तथा शालावार नियुक्ति आदेश तीन सितंबर को जारी किया जा चुका है, जिसकी सूचना कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर में प्रदर्शित की गई है तथा संबंधित संस्था के प्राचार्य को भी उपलब्ध करा दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 9 सितंबर तक आबंटित शाला में उपस्थिती देने के निर्देश भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी कर दिए गए है।
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक चयनित उम्मीदवार जिला शिक्षा कार्यालय रायपुर अथवा संबंधित संस्था के प्राचार्य से सम्पर्क कर नियुक्ति आदेश प्राप्त कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थी सुसंगत दस्तावेज जमा कर संबंधित शाला में नियत तिथि 9 सितंबर तक अनिवार्य रूप से कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। नियत तिथि तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर नियुक्ति आदेश स्वमेव निरस्त मानी जाएगी तथा उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से पद की पूर्ति की जायेगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…