नितिन@रायगढ़। आदिवासियों की लंबित 23 सूत्रीय मांगो को लेकर बड़ी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ कलेट्रेट का घेराव किया ।
समाज के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को लिखित ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आदिवासियों के स्थानीय मुद्दों और समस्याओं सहित पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में स्थानीय आरक्षण,पेसा अधिनियम में संशोधन,केन्द्रीय सरकार के द्वारा प्रस्तावित वन संरक्षण अधिनियम के विरोध तथा आदिवासियों के लंबित 23 सूत्रीय मांगों का उल्लेख किया है।
युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते के नेतृत्व में बड़ी सभा का आयोजन
वहीं कलेक्ट्रेट घेराव के पहले रायगढ़ जिला प्रभारी एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते के नेतृत्व में प्रथम चरण में अंबेडकर चौक पर एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। यहां करीब एक घंटे की सभा के बाद प्रदर्शनकारी सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की तरफ कूच किया। यहां पहुंचकर प्रदर्शनकारी सदस्यों ने अपनी 23 सूत्रीय मांगों का उल्लेख करते हुए एक संयुक्त कलेक्टर के हाथों लिखित ज्ञापन पत्र सौपा,और प्रशासन को बताया कि उनकी लंबित मांगों की तरफ समय रहते अगर शासन ध्यान नहीं देती है तो भविष्य में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले राज्य स्तरीय उग्र आंदोलन किया जाएगा।