Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आदिवासी महिला सम्मेलन में पहुंची आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, कहा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार चला रहे योजनाएं…

*संवाददाता : सुमित जालान*

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में राष्ट्रीय महिला आयोग एवं शासकीय महिला महाविद्यालय भिलाई के संयुक्त तत्वाधान में आज गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राष्ट्रीय महिला आयोग का आदिवासी महिला जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया।

जिसमें महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेखा शर्मा दिल्ली से मरवाही विधानसभा के कुड़कई गांव पहुंची। जहां पर हजारों महिलाओं को संबोधित किया। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सहित सभी अतिथियों का मंच पर छत्तीसगढ़ी आभूषण एवं मोरी पहनाकर स्वागत किया गया।आदिवासियों के स्वागत के दौरान महिलाओं के साथ रेखा शर्मा भी थिरकती नजर आई। अपने भाषण में महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार योजनाएं चला रहे हैं।

राष्ट्रीय योजनाओं में महिलाओं को उन्हें परिवार का मुखिया बना दिया गया है। सरकार की एक-एक योजना महिलाओं से जुड़ी हुईं हैं। जरूरत है इन योजनाओं को समझने एवं इनका फायदा उठाने की। उन्होंने महिलाओं को जागरूक करने उनके अधिकारों को समझने के लिए कहा। आयोग की अध्यक्ष ने बताया कि संविधान में महिला एवं पुरुष को बराबर के अधिकार प्राप्त हैं। महिला आयोग इसे मूर्त रूप देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। महिलाओं को भी अपने अधिकार समझने होंगे।

यदि उन्हें किसी तरह की परेशानी है तो सीधे राष्ट्रीय महिला आयोग को लिख सकते हैं सूचना दे सकते हैं हम कार्यवाही करेंगे। महिला आयोग ने महिला आयोग के पुराने विधि सम्मत काम के अलावा भी महिलाओं को रोजगार देने जागरूक करने पढ़ाई में मदद करने जैसे अनेक काम किए हैं। 24 घंटे की हेल्पलाइन चालू की गई है जिसमें आयोग का कोई ना कोई सदस्य लगातार उपलब्ध होता है।

The post आदिवासी महिला सम्मेलन में पहुंची आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, कहा – देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए लगातार चला रहे योजनाएं… appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/rekha-sharma-chairperson-of-the-commission-reached-the-tribal-womens-conference-said-prime-minister-of-the-country-narendra-modi-is-continuously-running-schemes-to-bring-women-into-the-mainstrea/