Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
आयुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा, गठित दल के साथ भौतिक सत्यापन कर डिमांड पंजी दुरूस्त करने के दिये निर्देश

राजनांदगांव। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व वसूली की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली के अनुरूप वसूली करना है। शत-प्रतिशत वसूली के लिये डिमांड दुरूस्त करने उप अभियंताओं के साथ राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक का दल गठित किया गया है। गठित दल के साथ जाकर भौतिक सत्यापन कर डिमाण्ड दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी ली और शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी अपने प्रभारित वार्ड की इस वित्तीय वर्ष के कुल मांग एवं वसूली (चालू एवं बकाया सहित पृथक-पृथक) सहित प्रवृष्टि कर वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के संपत्तिकर दाताओं, गैर संपतिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं की संख्या पृथक-पृथक प्रविष्टि करें तथा नये मकान, फ्लेट व भवन को चिन्हांकित कर डिमांड में लेकर शत-प्रतिशत डिमांड का संधारण करने के निर्देश दिये, जिसके आधार पर राजस्व वसूली की जा सके। उन्होंने कहा कि पुराने डिमांड के अनुसार वसूली की जा रही है, जिससे वर्तमान स्थल अनुसार कम वसूली प्राप्त हो रही है। स्थल अनुसार वसूली करने डिमांड का संधारण करने संबंधित वार्ड के उप अभियंताओं का दल गठित किया गया है। गठित दल में राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों को रखा गया है। संबंधित वार्ड प्रभारी को उप अभियंता के साथ जाकर भौतिक सत्यापन कर डिमांड दुरूस्त करना है, जिससे वास्तविक वसूली प्राप्त हो सके।
आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि किसी करदाता के घर के अंदर जाये बिना उसके घर के सामने से मोबाईल गुगल एप के माध्यम से ऐरिया निकाला जा सकता है, उसके आधार पर पुराना डिमांड से मिलान कर नया डिमांड तैयार हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नया डिमांड तैयार होने पर संबंधित करदाता को स्व विवरणी डिमांड देकर अंतर की राशि के बारे में समझाईश देवे, कि पुराने डिमांड के अनुसार वसूली की जा रही थी, जिसका भौतिक सत्यापन कर निर्धारण किया गया है, नये डिमांड अनुसार कर की अदायगी की जाये। प्रतिदिन कम से कम 15 घरों का भौतिक सत्यापन कर डिमांड तैयार करना है। उन्होंने कहा कि घरेलू व्यवसायिक सभी डिमांड दुरूस्त करें और लंबे समय से करो का भुगतान नहीं करने वाले करदाताओं की सूची तैयार करे और उन्हें नोटिस जारी करें तथा टीम के साथ जाकर वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सप्ताह के अंतिम दिन डिमांड एवं वसूली की प्रगति की जानकारी ली जावेगी, वसूली में कोताही बर्दास्त नही की जावेगी।
उपायुक्त श्री मोबिन अली ने कहा कि नया डिमांड पंजी लेकर संपत्तिकर, जलकर समेकितकर के चालू एवं बकाया डिमांड दुरूस्त करे तथा जिनके द्वारा संपत्तिकर समेकितकर जमा किया जा रहा है, किन्तु जलकर जमा नहीं कर रहे है उन्हें भी घरेलू एवं व्यवसायिक दर से जलकर लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भवन अनुज्ञा एवं जल विभाग से समान्जस्य कर नये मकान की जानकारी एवं नये नल कनेक्शन की जानकारी लेवे तथा डिमांड तैयार कर उनसे जलकर व संपत्तिकर, समेकितकर की वसूली करें। बैठक में राजस्व अधिकारी अशोक देवांगन सहित उप अभियंतागण, राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=13414