नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अर्थात आरएसएस द्वारा पथ संचलन यात्रा निकाली गई। जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पीछे मैदान में समाप्त हुई। यात्रा का स्वागत शहर के चौक चौराहो में पुष्प की वर्षा डालकर किया गया।
आपको बता दे की साल में 6 बार आरएसएस द्वारा अलग-अलग आयोजन किए जाते हैं। जिसमें से विजयादशमी पर्व एक है। इसमे शस्त्र की पूजा के बाद गणवेश में पथ संचलन नगर मे किया जाता है। संचलन का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को राष्ट्रभक्ति एवं धर्म के प्रति जुड़ाव का संदेश समाज के लोगों को देना है। गौरतलब है कि सन 1927 से प्रतिवर्ष विजयदशमी पर्व पर पथ संचलन देश के हर राज्य जिले एवं खंड में नीति नियम के तहत किया जाता है जिसका उद्देश्य धर्म के साथ राष्ट्रभक्ति के प्रेम है।