रायपुर। राज्य विधानसभा में पारित आरक्षण विधेयक को मार्च तक विचारार्थ रखें जाने को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके के बयान को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने रहे हैं। इस पर पर सीएम भूपेश बघेल ने भी पलटवार किया था। सीएम ने मार्च में किसी मुहूर्त होने को लेकर सुश्री उइके से प्रश्न भी किया था। इस मामले में एक पत्रकार ने भी उनसे चर्चा की है। इसी मुद्दे पर राज्यपाल ने आज जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पेश एक याचिका पर 23 मार्च को सुनवाई है, वहीं दिसंबर में पूछे गए 10 प्रश्नों के जवाब भी संतोष जनक नहीं मिले हैं। इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल ने क्या जवाब दिया है, जरा पढ़िए :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…