आज इंटरनेट के जमाने में लोग व्यूज और पैसे पाने के चक्कर में स्टार्स के खिलाफ फेक न्यूज चलाने से पहले एक बार भी नहीं सोचते हैं। ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए कई लोगों ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन के खिलाफ अलग-अलग तरह की फेक न्यूज चलाई, जिसके खिलाफ बच्चन परिवार कानून की शरण में पहुंचा था। दरअसल, 11 साल की आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिस पर हाई कोर्ट ने आज आराध्या बच्चन की याचिका पर सुनवाई करते हुए फेक न्यूज चलाने वालों के खिलाफ फैसला सुनाया है। इस फैसल में निर्देश दिए गए हैं कि जिन लोगों ने भी आराध्या बच्चन के खिलाफ फेक न्यूज चलाई है, उन वीडियो को इंटरनेट से हटानी पड़ेगी। कोर्ट ने कुछ लोगों को इस मामले में समन भी भेजा है।
आराध्या बच्चन के सेहत को लेकर बना था फेक वीडियो
सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की तबीयत को लेकर यूट्यूब टैब्लॉयड ने अफवाह उड़ाई है, जिसके बाद बच्चन परिवार खासा गुस्सा हुआ और उन्होंने अब सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। इस बारे में बच्चन परिवार की तरफ से कहा गया है की आराध्या के स्वास्थ्य को लेकर कुछ फर्जी जानकारी इस यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर लगातार दिखाई जाती हैं जो कि बेहद आपत्तिजनक हैं।