रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को रायपुर आयेंगे। अमित शाह के बैक टू बैक दौरे को लेकर सुशील आनंद शुक्ला का बयान सामने आया हैं।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थानीय नेताओं को सांगठनिक कार्यों से अलग कर दिया गया है। आलाकमान की निगाह में बीजेपी नेता नाकाबिल और नाकामयाब साबित हुए हैं। इसलिए अमित शाह को बार बार दौरा करना पड़ रहा है।
देश में पहली बार हुआ है जब चुनाव अभियान समिति का मुखिया भी दूसरे राज्य के व्यक्ति को बनाया गया है।
अमित शाह के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अमित शाह कांग्रेस के लिए शुभंकार है।
अमित शाह आयेंगे तो पूरा भरोसा है इस बार बीजेपी ढाई के आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।
बीजेपी के डेली प्रेस ब्रीफिंग लेने पर कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के पास मुद्दे नहीं है l। पुराने मुद्दे को गलत बयानबाजी कर जनता के समक्ष रखती है।
हमारी सरकार के खिलाफ बताने के लिए बीजेपी के पास एक भी मुद्दा नहीं बचा है। राज्य सरकार ने किसानों, युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों के लिए काम किया है। मीडिया में खुद को चर्चित करने की बीजेपी कोशिश करती है। यह मुद्दाविहीन लोग है।
कांग्रेस के मौन सत्याग्रह पर कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आलोकतांत्रिक गतिविधियाँ की जा रही। उसके खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस सत्याग्रह करेगी। प्रदेश भर के कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मौन धरने पर बैठेंगे।