लंदन। इंग्लैंड के लीस्टर शहर में रविवार रात को स्थानीय मुस्लिमों और हिन्दुओं के बीच भारी झड़प हुई। दोनों पक्षों में छिड़ी हिंसा के बीच जब पुलिस ने दखल देने की कोशिश की, तब उनपर भी हमला बोला गया।
ये पूरा विवाद 28 अगस्त से चल रहा है, जब एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, इस मैंच में भारत की जीत हुई थी। भारत की जीत और पाकिस्तान की हार से कट्टरपंथियों में काफी गुस्सा था। यही वो दिन था, जब मुस्लिमों और हिन्दुओं के बीच विरोध छिड़ गया।
विवादित पोस्टर पर भड़का रोष
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, मुसलमानों ने शनिवार को लीस्टर शहर में एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था। इसके लिए एक पोस्टर भी बनाया गया था।
पोस्टर में लिखा था, ‘हम लेस्टा में उतरने जा रहे हैं, ताकि RSS के इन हिंदुत्व चरमपंथियों को यह दिखाया जा सके कि हमारी मुस्लिम और सिख महिलाओं तथा बच्चों और बुजुर्गों के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे।