नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें इंदौर भी पहुंच गई हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन ओपनर केएल राहुल अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें उपकप्तानी से भी हटा ही दिया गया है। ऐसे में राहुल ने मैच से पहले अपनी पत्नी अथिया संग उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के ओपनिंग टेस्ट से पहले भी वो साईं बाबा के दर्शन करने गए थे।
केएल राहुल और अथिया ने भस्म आरती में लिया भाग
आज तीसरे टेस्ट से पहले राहुल पत्नी अथिया शेट्टी के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे। यहां पर दोनों भस्म आरती में भी शामिल हुए और दोनों ने पारंपरिक वस्त्र भी धारण किए। उन्होंने पत्नी के साथ महाकाल को जल भी चढ़ाया। दोनों शादी के बाद पहली बार महाकाल के दर्शन करने पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दोनों पिछले महीने 23 जनवरी को ही शादी के बंधन में बंधे थे।