अल्मोड़ा| डेस्कः उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार सुबह एक यात्री बस के 150 फीट खाई में गिर जाने से 36 लोगों की मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को रामनगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहां से गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट करके हल्द्वानी शिफ्ट किया जा रहा है. बस में करीब 42 लोग सवार थे.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर पास के अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि मरने वाले यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है.
बताया गया कि यह हादसा अल्मोड़ा के मारचूला के पास हुआ है.
यात्री बस किनाथ से रामनगर जा रही थी. उसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.
खाई में गिरने के दौरान पेड़ और पत्थर से टकराने के कारण कई यात्री खिड़कियों से बाहर फेंका गए.
बताया गया कि बस में स्थानीय लोग ज्यादा सवार थे. दीवाली का त्यौहार मनाने के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.
साथ ही कमिश्नर कुमाऊं को घटना के दंडाधिकारी जांच के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने घटना को लेकर पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को निलंबित कर दिया है.
The post उत्तराखंड में बस खाई में गिरी, 36 की मौत appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.