मैनपुरी। यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 37 जिलों में मतदान जारी है। इस बीच, मैनपुरी से खबर आई है कि ड्यूटी के दौरान एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल की मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि एसडीएम की जान हार्ट अटैक की वजह से चली गई। एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल नगर पंचायत ज्योंति खुढिया के चुनाव अधिकारी थे। वीरेंद्र कुमार मित्तल कलेक्ट्रेट पर अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात थे । एसडीएम वीरेंद्र कुमार मित्तल के परिवार को सूचना दे दी गई है।
गौरतलब है कि यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव होने हैं । पहले चरण में कुल 390 निकायों और 7,288 वार्डों में चुनाव के लिए 23,617 मतदान स्थल और 7362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । पहले चरण में अलग-अलग पदों के लिए 44 हजार 232 उम्मीदवार मैदान में हैं । 10 पार्षद सहित 85 लोग पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं । निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है। इसके बाद 13 मई को दोनों ही चरणों के वोटों की गिनती होगी ।