बस्ती। यूपी के बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सूर्ति हट्टा कस्बे में बुर्ज खलीफा के शक्ल में मां दुर्गा का 131 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. इस पंडाल को बनाने के लिए छत्तीसगढ़ से कारीगर बुलाए गए हैं जो विगत चार महीनों से पंडाल का निर्माण कर रहे हैं. यह पंडाल देखने में बेहद ही आकर्षक और खूबसूरत है. इस दुर्गा पंडाल को बनाने में 700 बल्ली और 8 हजार 5 सौ पटरे का उपयोग किया गया है. जिसको बनाने के लिए विगत 3 महीने से पचासों की संख्या में मजदूर लगे हुए हैं जो 24 घण्टे काम कर रहे हैं. साथ ही यहां पर 250 फीट लम्बी गुफा का भी निर्माण कराया गया है.
दुर्गा कमेटी के सदस्य गौरव कुमार ने बताया कि इस पंडाल को बनाने में करीब 50 लाख रुपए का खर्च आएगा. पंडाल में दो गेट लगाए गए हैं एक एंट्री एक एग्जिट. यह पंडाल 23 तारीख यानि की दशहरे के दिन ओपन होगा जो 30 तारीख को पूर्णिमा के दिन माता जी का विसर्जन किया जाएगा. सुशांत कुमार ने बताया कि श्रद्धालु जैसे ही गुफा में एंट्री करेंगे वो आर्कषक फुब्बारे से होते हुए गुफा में प्रवेश करेंगे. उन्हें गुफा के नीचे 3 इंच तक पानी के प्रवाह से होकर गुजरना पड़ेगा. पूरे गुफा में पानी का प्रवाह होने के साथ ही यूएस से मंगवाया गया हॉरर स्टैचू के साथ हॉरर म्यूजिक, स्नैक स्टैचू, मैंगो ट्री, आर्कषक लाइटें आदि लगवाया जाएगा, गुफा से होते हुए श्रद्धालु माता जी के पंडाल में पहुंचेंगे. जहां पर वो मां दुर्गा के दर्शन करेंगे और दो आकर्षक म्यूजिकल फुब्बारो का मजा लेने के साथ ही डांडिया नाइट का भी आनन्द ले सकेंगे.