गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के ग्राम पंचायत उपचुनाव में सरपंच पद के हुए उपचुनाव में कविता नरेंद्र तिवारी को जीत मिल गई है। अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच की कुर्सी गंवाने के बाद कविता नरेंद्र तिवारी फिर से चुनावी मैदान में खड़ी हुई और गांव के ग्रामीणों ने फिर से उनपर भरोसा जताया।
उपचुनाव में उन्हें 1694 मत मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार को 724 वोट मिले। इस तरह कविता नरेंद्र तिवारी ने 970 वोट से विजय हुई। जीत मिलने के बाद कविता नरेंद्र तिवारी के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।