शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे. जहाँ अंबिकापुर पीजी कॉलेज ग्राउंड में उरांव समाज द्वारा सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री ने सरई वृक्ष के नीचे उरांव समाज के प्रमुखों के साथ सरहुल पूजा किया.
इधर मुख्यमंत्री से मीडिया ने सवाल किया कि जिला सरकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों की हड़ताल लगातार किया जा रहा है. जिस तरह से रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने बैंक कर्मियों को थप्पड़ जड़ा था. उसे लेकर कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों को बैठकर सुलझा लेना चाहिए।
वही रायपुर में आरटीओ रजिस्ट्रेशन 50% छूट को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में छूट तो नहीं मिलेगा. लेकिन जो रायपुर से वाहन खरीदेंगे उनको छूट दिया जाएगा. जिस तरह से ग्वालियर में दिया जाता था.
इधर धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सांसद भाजपा के हैं. ऐसे में उनको दिल्ली में जाकर आवाज उठाने की जरूरत है. जिस तरह से केंद्र में भाजपा की सरकार है, और कानून प्रदेश सरकार ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार ने बनाया है. यहां प्रदेश से कुछ नहीं होने वाला जो होना है केंद्र सरकार के द्वारा किया जाना है, तो यहाँ लोगों को भड़काने का काम भाजपा कर रही है, जो करना है दिल्ली में जाकर करें।