नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स में सौ मेडल जीतने पर भारतीय दल को बधाई दी है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि!”
उन्होंने लिखा, “भारत के लोग रोमांचित हैं कि हमें 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल कर लिया है.” “मैं अपने एथलीटों को बधाई देता हूं जिनके प्रयासों से भारत इस मील के पत्थर को पार कर सका है.”
“हमारे एथलीटों के हर विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास बनाया है और हमारे सीनों को गर्व से चौड़ा कर दिया है.”
“मैं दस अक्तूबर को हमारे एशियाई दल की मेज़बानी करने और एथलीटों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार हूं.”शनिवार को चीन को हांगज़ो में चल रहे एशियन गेम्स में भारत ने सौ मेडल जीत कर कीर्तिमान बना दिया है. ये पहली बार है जब एशियन गेम्स में भारत ने सौ मेडल जीते हैं.