लोकसभा चुनाव के बाद जैसे विभागों में स्थानांतरण की बाढ़ सी आ गई है। अब बिलासपुर पुलिस विभाग में बड़ा फ़ेरबदल किया गया है। एसपी रजनेश सिंह ने ये तबादलके किए हैं, जिसमें 13 थानों के प्रभारी इधर से उधर हुए हैं। इसमें तखतपुर, कोटा, कोनी, सकरी, चकरभाठा, सिरगिट्टी, सिटी कोतवाली तारबाहर, बेलगहना, महिला थाना के प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।