ओडिशा के 35 श्रमिकों को लाओस में बंधक बनाए जाने की ख़बर है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने उस कंपनी ने बंधक बना रखा है, जिसके लिए ये काम करते थे.
इन श्रमिकों ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि जिस प्लाइवुड कंपनी में वो काम कर रहे थे उसने डेढ़ महीने पहले अपना काम बंद कर दिया है.
लेकिन इतने दिनों के बाद भी न तो उन्हें वापस घर लौटने की इजाजत दी जा रही है न ही बकाया वेतन दिया जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वीडियो सामने आने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आला अधिकारियों को लाओस में फंसे इन श्रमिकों को वापस लाने के इंतजाम करने का निर्देश दिया है.
राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि इस निर्देश के बाद ये मामला लाओस में भारतीय दूतावास के सामने उठाया गया है. दूतावास ने आश्वासन दिया है कि वो इन श्रमिकों को सुरक्षित भारत भेजने के लिए हरसंभव कोशिश करेगा.
श्रमिकों ने अपने गांव के लोगों को भेजे वीडियो में कहा है कि उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं बचे हैं. इसके बावजूद उन्हें भारत लौटने को नहीं दिया जा रहा है.