Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान की उपाधियां

रायगढ़. ओपी जिंदल विष्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को किया गया। आयोजन में राज्यपाल के साथ ही छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के चेयरमैन उमेष मिश्रा, विश्वविद्यालय की कुलाधिपति एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालु जिंदल, जेएसपी के प्रबंध निदेषक बिमलेन्द्र झा, जेएसपी रायगढ़ के कार्यपालन निदेषक सब्यसाची बंदोपाध्याय एवं ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. आर.डी. पाटीदार ने इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और साइंस विषय के कुल 738 मेधावी विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान कीं।

रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह ओपी जिंदल विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों एवं उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ’रायगढ़ में प्रसिद्ध उद्योगपति ओपी जिंदल जी के नाम पर स्थापित यह संस्थान बेहद कम समय में छत्तीसगढ़ ही नहीं, वरन् पूरे देश के शिक्षा जगत में अपनी साख स्थापित कर चुका है।’

उन्होंने इस बात पर ख़ुशी व्यक्त की कि ओपी जिंदल विष्वविद्यालय में 20 से अधिक राज्यों के विद्यार्थी बेहतर षिक्षा हासिल कर रहे हैं। देष के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले विद्यार्थियों को इससे एक-दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है, जो राष्ट्रीय एकता के लिए आवश्य्क है। ओपीजेयू में रिसर्च, एनालिसिस एवं पब्लिकेशन की में बेहतर काम हो रहा है।

सुश्री उइके ने युवाओं का आह्वान करते हुए उन्हें अपनी क्षमता का उपयोग राष्ट्र निर्माण में करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन मेें जो करें, देश हित को हमेशा सबसे आगे रखना चाहिए। युवाओं से देश को बड़ी उम्मीदें हैं और इसे आप सभी को ही पूरा करना है।

अपने उद्बोधन में उन्होंने छात्रनेता से राज्यपाल तक के अपने सफर के बारे में भी प्रेरक जानकारी दी। राज्यपाल ने देश की नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना करते हुए बताया कि इससे युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। साथ ही उनमें उद्यमशीलताको बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ओपी जिंदल विष्वविद्यालय, उत्कृष्टता के शिखर की ओर अपनी यह यात्रा सतत जारी रखेगा।

ओपी जिंदल की कुलाधिपति एवं जेएसपी फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालु जिंदल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में यह महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस ख़ुशी में विद्यार्थियों की अपनी मेहनत के साथ ही उनके परिवार और दोस्तों का भी बड़ा योगदान है।

उन्होंने बताया ओपी जिंदल समूह के संस्थापक बाबूजी ओमप्रकाष जिंदल और जेएसपी के चेयरमैन नवीन जिंदल ने रायगढ़ में विश्वस्तर शिक्षा संस्थान स्थापित करने का सपना देखा था, ताकि यहां के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा का अवसर हासिल हो सके।

इसी सपने को पूरा करने के उद्द्शेय से एक इंजीनियरिंग काॅलेज के रूप में ओपीजेआईटी की स्थापना की गयी। उन्होंने ख़ुशी जताई कि कुछ ही वर्षों में इंजीनियरिंग काॅलेज ने प्रख्यात विश्वविद्यालय के रूप में राज्य ही नहीं, पूरे देश में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर ली है।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उपाधि हासिल करने के बाद कुछ छात्र आगे की पढ़ाई करेंगे और कुछ अपने करियर का रास्ता चुन लेंगे। हर जगह उन्हें कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा। इन चुनौतियों से जीतने के लिए सीखने का क्रम हमेशा जारी रखना होगा।

इससे पहले ओपीजेयू के कुलपति डाॅ. आर.डी. पाटीदार ने सभी अतिथियों का दीक्षांत समारोह में स्वागत करते हुए विश्वविद्याल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि स्थापना के 7 वर्षों में ही यूनिवर्सिटी में 20 से अधिक राज्यों के 1800 से अधिक विद्यार्थी शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

संस्थान का प्लेसमेंट 85 प्रतिशत से अधिक है और इनमें से तकरीबन 50 प्रतिषत विद्यार्थियों को 10 लाख रूपये से अधिक का पैकेज देष की जानी-मानी कंपनियों से कैंपस में मिला है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही ओपीजेयू को नैक से ए-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल हो जाएगा।

दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 738 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गयीं। इनमें 31 स्वर्ण, 28 रजत और 27 कांस्य पदक षामिल हैं। इस दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय परिवार के सदस्य, विद्यार्थी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

http://mediapassion.co.in/?p=20551