चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित शाखा डभरा के अंतर्गत संचालित सेवा सहकारी समिति ग्छोटे कटेकोनी के कर्मचारी नंदराम बरेठ कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा गांव की किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से खाद चढ़ाने का मामला सामने आया है । फर्जी खाद वितरण कर लाखों रुपए का गबन किया है। जब से कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त हुआ है तब से सेवा सहकारी समिति में चाहे ध्यान खरीदी हो या खाद वितरण सभी में किसानों के नाम पर फर्जी कर्ज चढ़ा कर राशि का हेरा फेरी कर रहा है।
बताया जा रहा है कि इसी सत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर नंदराम बरेठ के द्वारा यूरिया डीएपी खाद्य वितरण में लगभग 6 लाख से अधिक राशि का घोटाला किया गया है। सेवा सहकारी समिति छोटे कटेकोनी के किसानों को यूरिया डीएपी अन्य खाद किसानों को नहीं मिल पाया है, बल्कि किसानों के नाम पर फर्जी खाद वितरण कर लाखों रुपए का हेराफेरी कंप्यूटर ऑपरेटर नंद राम बरेठ द्वारा किया गया है। यहां तक की अपनी पत्नी सरोज बरेठ, भतीजा अनिल कुमार बरेठ और अपनी भाभी प्रेमबाई के नाम से 50-50 बोरी युरिया पौस मशीन में चढ़ा दिया गया है। किसान के द्वारा 16 बोरी डीएपी गोरेलाल चंद्रा के खाते में कर्ज चढ़ा दिया गया है।
प्रबंधन से पूछने पर उनका जवाब है मुझे पता नहीं। जब नंदराम बरेठ कंप्यूटर ऑपरेटर से बात करने पर धान खरीदी समय उसका पैसा मिल जाएगा। नंदराम बरेठ ने धमकी देते हुए कहा कि मेरा शिकायत जहां भी करना है कर लो। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। प्रबंधक को तो निपटा दिया। आप लोग क्या कर सकते हो बोलता है । किसानों के नाम पर फर्जी खाद वितरण कर्ज चढ़ाकर किसानों का शोषण कर रहा है । बंसीलाल चंद्रा के नाम से 8 बोरी धान और 12 बोरी युरिया चढ़ा दिया गया है। ग्राम के कई किसानों के नाम पर फर्जी खाद वितरण कर लाखों रुपया का घोटाला किया गया है।
आखिर किसके संरक्षण में एक कंप्यूटर ऑपरेटर नंदराम बरेठ के द्वारा लाखों रुपया का घोटाला कर किसानों के नाम पर फर्जी कर्ज में लाद रहा है। जबकि इसकी शिकायत ग्रामीण किसानों द्वारा कई बार बैंक के प्रबंधक एवं जिला पंजीयक सहकारी विभाग सहित जिले के कलेक्टर को लिखित में दे चुके हैं। इसके बाद भी कंप्यूटर ऑपरेटर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।जो समझ से परे हैं।