व्यक्ति को प्रयासों में विफलता मिलने का अर्थ है जीवन में निराशा का आना है और ऐसा जीवन मृत्यु के समान लगने लगता है. अगर बहुत प्रयास करने के बावजूद भी धन की प्राप्तिय नहीं हो पाती है या उसके बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है या आप भी अपनी जिंदगी में ऐसी परिस्थिति से जूझ रहे हैं तो इस परेशानी से मुक्ति दिलाने में कोई कारगर हो सकता है तो वो है कनकधारा यंत्र. इस यंत्र की उपासना से आपको भी अपार धन-संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
इस यंत्र को ‘स्वर्ण की वर्षा’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसे लेकर मान्यता है कि इस यंत्र पर स्वयं मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. इससे आपके जीवन में खुशहाली और समृद्धि का आगमन होगा. केवल आर्थिक संपन्नता ही नहीं बल्कि इस यंत्र से आप अपने व्यापार में भी वृद्धि पा सकते हैं. इस यंत्र की उपासना करने वाले व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिलती है और उसे जीवन के सभी भौतिक सुख प्राप्त होते हैं. कर्ज में दबे लोगों को इस यंत्र की पूजा अवश्य करनी चाहिए. काम में सफलता, धन प्राप्ति की कामना है कि तो किसी शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की तस्वीर के सामने कनकधारा यंत्र की स्थापना करें.
अभिमंत्रित यंत्र ही देता है लाभ
कनकधारा स्रोत को स्थापित करने से पूर्व 108 बार इस मंत्र से इसे अभिमंत्रित जरूर कर लें.
ऊं वं श्रीं वं ऐं लीं क्लीं कनकधारयै स्वायहा।।
कनकधारा यंत्र की पूजन विधि
सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के पश्चात् कनकधारा यंत्र की स्थापना की तैयारी करें. पूजन स्थल में आसन बिछाकर बैठ जाएं और अपने घर के पूजन स्थल में लाल रंग के वस्त्र पर ही कनकधारा यंत्र को स्था्पित करना है. इस पर गंगाजल और दूध छिड़कें. आप चाहें तो कनकधारा यंत्र को अपनी तिजोरी, अलमारी या दुकान आदि में भी रख सकते हैं. पंचामृत, दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल से कनकधारा यंत्र को स्नान करवाएं.
लाल चंदन, लाल रंग के पुष्प, रोली और अक्षत से कनकधारा यंत्र की पूजा करें और उस पर लाल रंग की चुनरी चढाएं. इसके पश्चात् धूप, दीप से यंत्र की आरती करें. लक्ष्मी मंत्र, श्रीसूक्तध, दुर्गा सप्तरशती का पाठ करें और भोग लगाएं. पूरी श्रद्धा से पूजन करें और कनकधारा यंत्र की स्थापना करें. स्थापना के बाद आपको नियमित कनकधारा यंत्र की पूजा करनी है.
अभिमंत्रित कनकधारा यंत्र के लाभ
The post कनकधारा यंत्र पूजा से पाएं शनि दोष से मुक्ति, करियर में मिलेगी सफलता … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.