राजधानी में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला बताया जा रहा है, जहां आरोपी मनीष सेन की मां का घर है, वहां उन्होंने दो बहनों को किराए पर रहने के लिए कमरा दिया हुआ है। घटना की दरमियानी 25 जून के दोपहर के समय आरोपी ने देखा कि- युवती के कमरे का दरवाज़ा खुला हुआ है, उसके मन में हवस पैदा हुआ। वो मौका देखकर युवती के कमरे में जबरन घुस गया। उस वक़्त दोनों बहनों में से एक ही थी। युवती के अकेलेपन का फ़ायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ ज़बरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवती अपने साथ हो रहे कृत्य का विरोध करने के साथ साथ चीख पुकार मचाती रही, जिसकी आवाज़ सुनकर पीड़िता की बहन कमरे में पहुंच गई। अपनी आंखों के सामने दूसरी लड़की को पाकर आरोपी वहां से भाग निकला। पीड़िता ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, इसके बाद गुढ़ियारी थाने में मामला दर्ज किया गया और उसके बाद आरोपी मनीष सेन की गिरफ़्तारी हुई।