टिकरापारा थाना क्षेत्र के कमल विहार सेक्टर 4 में चेहरे और शरीर से पूरी तरह जली और अर्धनग्न अवस्था में मिली महिला की लाश की पहचान हो गई है। मृतिका का नाम केवरा बाई बताया जा रहा है जो लालपुर की रहने वाली थी। 21 मई को मृतिका केवरा के बेटे ने अपनी माँ के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। जब जामुल के रहने व्यक्ति को टॉयलेट लगा, तो वो झाड़ियों के पास चला गया, जहां उसने पाइप के अंदर महिला की लाश देखी। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने शव को पाइप से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिस स्थिति में महिला की लाश मिली है, उसे देखते हुए दुष्कर्म करने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।