बिलासपुर—बिलासपुर पुलिस ने देर रात्रि काम्बिंग गश्त अभियान चलाया। पुलिस कप्तान पारूल माथुर की अगुवाई में अभियान में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों समेत शहर के थाना प्रभारी और अमला शामिल हुआ। अभियान के दौरान रूट निर्धारित कर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों का पुलिस अधिकारियों ने भ्रमण किया। देर रात तक खुलने वाले दुकान संचालकों, होटल /ढाबा संचालकों और अन्य व्यापारियों को अधिकारियों ने सख्त निर्देश भी दिया।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी और जवानों ने बेतरतीब खड़ी दोपहिया, चारपहिया वाहनो को लाक कराया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई को अंजाम भी दिया। पुलिस अधिकारियों ने देर रात तक अनावश्यक घूमंतुओं को हिदायतें भी दी।
विशेष अभियान के तहत संदिग्धों, आपराधिक और असामाजिक तत्वों पर अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध भी दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने विशेष रात्रि काबिंग गश्त के दौरान रूट निर्धारित कर फ़्लैग मार्च किया। पुलिस अमला का काम्बिंग अभियान सत्यम चौक से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज़ चौक, तारबाहर चौक, रेल्वे स्टेशन ,मेगनेटो माल, महाराणा प्रताप चौक, मंगला चौक, नेहरू चौक, महामाया चौक, रिवर व्यू, कोतवाली चौक, तेलीपारा, अग्रसेन चौक , मगरपारा चौक, इंदू चौक, राजीव गांधी चौक, राजेंद्रनगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन पहुंचा।
गश्त के दौरान वाहनों की चेकिंग में प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान भी पाए गए। सभी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराध कायम किया गया।