Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 कार्यक्रम के संबंध में ली प्रेसवार्ता

राजनांदगांव। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 कार्यक्रम के संबंध में प्रेसवार्ता ली। कलेक्टर ने बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां भरने की अवधि मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 से गुरूवार 28 नवम्बर 2024 तक है। विशेष शिविर का आयोजन शनिवार 9 नवम्बर 2024, रविवार 10 नवम्बर 2024, शनिवार 16 नवम्बर 2024, रविवार 17 नवम्बर 2024 को किया जाएगा। दावा आपत्तियों का निराकरण मंगलवार 24 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा। स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की सहमति तथा डेटाबेस को अद्यतन करना और पूरकों की छपाई करने की तिथि बुधवार 1 जनवरी 2025 है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सोमवार 6 जनवरी 2025 किया जाएगा।
राजनांदगांव जिला अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ में 270, 75-राजनांदगांव में 223, 76-डोंगरगांव में 252 एवं 77-खुज्जी में 261 मतदान केन्द्र है। शासकीय यदि पुराने मतदान केन्द्र भवन के स्थान पर नये शासकीय भवन उपयुक्त हो। 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करना पड़ता है, जबकि उसी गांव में शासकीय भवन उपलब्ध है। 1500 से अधिक मतदाता हो गये हैं, तो नये मतदान केन्द्र बनाये जा सकते हैं। यदि 1 ही ग्राम स्थान 1 से अधिक मतदान केन्द्र (500-500 मतदाता तक) हैं, तो उन्हें एकीकृत किया जा सकता है, के संबंध में युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
राजनांदगांव अंतर्गत चार विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति), 75-राजनांदगांव, 76-डोंगरगांव एवं 77-खुज्जी है। इन विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है। जिसमें से राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केन्द्र तथा खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 97 एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते हैं। विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 270 मतदान केन्द्र है। जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 173 मतदान केन्द्र है। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला के खैरागढ़ तहसील अंतर्गत 97, डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 80 एवं राजनांदगांव तहसील अंतर्गत 93 मतदान केन्द्र आते हैं। विधानसभा क्षेत्र 75-राजनांदगांव अंतर्गत 223 मतदान केन्द्र आते है। विधानसभा क्षेत्र 76-डोंगरगांव अंतर्गत 252 मतदान केन्द्र आते है। जिसमें डोंगरगांव तहसील अंतर्गत 132 एवं डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत 120 मतदान केन्द्र आते है। विधानसभा 77-खुज्जी अंतर्गत 261 मतदान केन्द्र आते है। जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 192 मतदान केन्द्र है। राजनांदगांव जिले के छुरिया तहसील अंतर्गत 192 एवं मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला के अम्बागढ़ चौकी तहसील अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते है।
राजनांदगांव अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 की स्थिति में कुल मतदाताओं की संख्या 819282 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 408317, महिला मतदाताओं की संख्या 410956 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 9 थी। विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 210682 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 106061, महिला मतदाताओं की संख्या 104615 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 थी। विधानसभा क्षेत्र 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 212707 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 104339, महिला मतदाताओं की संख्या 108366 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 थी। विधानसभा क्षेत्र 76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 203937 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 102560 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 101377 थी। विधानसभा क्षेत्र 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 191956 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 95357, महिला मतदाताओं की संख्या 96598 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 थी।
राजनांदगांव अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान स्थिति में कुल मतदाताओं की संख्या 820057 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 408414, महिला मतदाताओं की संख्या 411637 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 211301 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 106242, महिला मतदाताओं की संख्या 105056 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 213158 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 104445, महिला मतदाताओं की संख्या 108711 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र 76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 203036 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 102077, महिला मतदाताओं की संख्या 100958 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 192562 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 95650, महिला मतदाताओं की संख्या 96912 है।
राजनांदगांव जिला अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 की स्थिति में कुल मतदाताओं की संख्या 699123 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 347023, महिला मतदाताओं की संख्या 350901 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 7 थी। विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 139116 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 69797, महिला मतदाताओं की संख्या 69344 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 5 थी। विधानसभा क्षेत्र 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 212707 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 104339, महिला मतदाताओं की संख्या 108366 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 थी। विधानसभा क्षेत्र 76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 203937 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 102560 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 101377 थी। विधानसभा क्षेत्र 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 143363 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 71548, महिला मतदाताओं की संख्या 71814 थी।
राजनांदगांव अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान स्थिति में कुल मतदाताओं की संख्या 700193 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 348512, महिला मतदाताओं की संख्या 351675 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। विधानसभा क्षेत्र 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 140246 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 70283, महिला मतदाताओं की संख्या 69960 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 3 है। विधानसभा क्षेत्र 75-राजनांदगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 213158 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 104445, महिला मतदाताओं की संख्या 108711 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 2 है। विधानसभा क्षेत्र 76-डोंगरगांव अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 203036 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 102077, महिला मतदाताओं की संख्या 100958 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 1 है। विधानसभा क्षेत्र 77-खुज्जी अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 143753 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 71707, महिला मतदाताओं की संख्या 72046 है।
नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल एवं मतदाता हेल्पलाइन ऐप की सहायता से मतदाता, मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदाता पंजीकरण, संशोधन एवं विलोपन के लिए ऑनलाईन फॉर्म भरने, ई-इपिक डाऊनलोड करने, डिजिटल फोटो मतदाता पर्ची डाउनलोड करने, शिकायत करने, मतदान केन्द्र का विवरण खोजने का कार्य आसानी से कर सकते हैं। साथ ही वोटर आईडी कार्ड के साथ आधार लिंक करने के लिए फार्म 6वी आनलाईन अप्लाई कर सकते है। एनजीएस पोर्टल का उपयोग मतदाता द्वारा मतदाता परिचय पत्र प्राप्त नहीं होना, आवेदन फार्म का निराकरण नहीं होना या अन्य शिकायतों को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 में संशोधन के संबंध में जानकारी दी गई। धारा 14 अर्हता तिथियां (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर), धारा 23 नाम जोड़ना (आधार नंबर परिचय हेतु) एवं धारा 20 साधारण निवासी (पत्नि व पति के आधार पर) है। मतदाता का पंजीयन नियम 1960 संशोधन के संबंध में जानकारी दी। नियम 7 धारा 20 के तहत (फॉर्म-1 घोषित कार्यालय के साधारण निवासी के कथन हेतु-अब पत्नि के आधार पर पति भी साधारण निवासी), फॉर्म 2 सशस्त्र सेनाओं में पदस्थ अधिकारी व कर्मचारी का कथन (पत्नि के आधार पर पति भी), फॉर्म-2ए सशस्त्र पुलिस बल के सदस्य जो राज्य के बाहर पदस्थ हैं, फॉर्म-3 भारत सरकार की सेवा में भारत के बाहर पदस्थ सदस्य। नियम 13-दावा व आपत्ति के फॉर्म-नाम जोड़ने फार्म-6, नाम हटाने फार्म-7, नाम सुधारने व स्थानान्तरित करने फार्म-8, नियम 15 में फार्म 6 में प्राप्त आवेदनों की सूची फार्म 9, फार्म 7 में प्राप्त आवेदनों की सूची फार्म 10, फार्म 8 में प्राप्त एक ही विधानसभा में स्थानान्तरण हेतु आवेदनों की सूची फार्म 11 ए, फार्म 8 में प्राप्त एक विधानसभा से दूसरे विधानसभा में स्थानान्तरण हेतु आवेदनों की सूची फार्म 11 बी। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र हेतु उसी मतदान केन्द्र के एक मतदाता को अपने दल की ओर से बीएलए नियुक्त कर सकते है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कार्यालयीन समय में 1950 नम्बर पर संपर्क कर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

(यह खबर टीम नेशन अलर्ट द्वारा संपादित नहीं की गई है. जैसी मिली वैसी प्रकाशित हुई है. अत: नेशन अलर्ट किसी भी तरह की गल्ती के लिए जिम्मेदार नहीं है.)

http://www.nationalert.in/?p=13322