बिलासपुर—जिला प्रमुख कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने एक दिन पहले सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद बुधवार को शहर के चिन्हित ब्लैक स्पाट का निरीक्षण किया। शहर समेत आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर व्यस्ततम चौक-चौराहों का मुआयना भी किया। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए जाने को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
कलेक्टर और पुलिस कप्तान सबसे पहले सेंदरी स्थित नेशनल हाइवे से लगे चौक पहुंचकर ब्लैक स्पॉट को एक बार फिर मुआयना किया। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस कप्तान को बताया गया कि पिछले तीन सालों में 500 मीटर के दायरे में कम से कम 5 गंभीर सड़क दुर्घटना हो चुकी है। कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। कई लोग हमेशा के लिए दिव्यांग हो चुके हैं।
कलेक्टर और एसपी ने निर्देश दिया कि यहां रम्बल स्ट्रीट और कैट-आई लगाया जाए। साथ ही एनएचएआई को सड़क से मवेशी हटाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सख्त लहजे में कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक काम के लिए बार बार निर्देश भी नहीं दिया जाएगा। इसके बाद दोनो आलाधिकारी सकरी-पेण्ड्रीडीह बायपास का जायजा लिया।
मौके पर पहुंचकर सड़क में जानलेवा गड्ढों को देखकर नाराजगी जाहिर किया। सभी गड्ढों को जल्द से जल्द भरने के साथ रिपोर्ट देने को कहा। डिवाईडर और ग्रिल की साफ-सफाई करने को कहा। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सूचनात्मक बोर्ड लगाएं ताकि यात्रियों को भटकना ना पड़े।
हाईकोर्ट से लेकर नेहरू चौक तक डिवाईडर की साफ-सफाई, पौधों की छंटाई, सड़क के दोनों तरफ नगर निगम को साफ-सफाई करवाने को कहा। साथ ही स्ट्रीट लाईट हमेशा चालू स्थिति में बनाए रखने का आदेश दिया। कलेक्टर-एसपी शहर के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक का भी जायजा लिया। लेफ्ट टर्न क्लियर करने के निर्देश दिए। चौक के बाएं ओर के सिग्नल को थोड़ा पीछे शिफ्ट करने को कहा। ट्रैफिक में व्यवधान बन रहे टीन शेड को हटाने का आदेश दिाय। गड्ढों भरे जाने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान एडीएम आरए कुरूवंशी, एडिशनल एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर, डीएसपी संजय साहू, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर खजांची कुमार समेत पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।