मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर 05 अप्रैल 2023/मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पेंड्री एवं घुटरा में चल रहे आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण 2023 का कलेक्टर श्री पी एस ध्रुव ने निरीक्षण किया। जिले में स्थित ग्रामों के सर्वेक्षण कार्य हेतु भरतपुर विकासखंड में 13 सेक्टर – 89 प्रगणक दल, मनेंद्रगढ़ विकासखंड में 12 सेक्टर – 81 प्रगणक दल और खड़गवां विकासखंड में 11 सेक्टर – 90 प्रगणक दल का गठन किया गया हैं।
सभी प्रगणक दलों के द्वारा अपने अपने आबंटित ग्रामों में जाकर आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा हैं। सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा प्रगणक दलों से परस्पर समन्वय बनाकर कार्य करने निर्देशित किया गया है। जिला स्तर पर आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी और समन्वय के लिए जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।