रायपुर। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कल 19 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा – 2 में शामिल होने भैयाथान के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे भटगांव विधानसभा के स्कूल मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करने के उपरांत असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा दोपहर 3:00 बजे परिवर्तन यात्रा -1 में शामिल होंगे और बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा पहुंचेंगे जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। नवागढ़ की सभा के उपरांत असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा शाम 5:10 बजे रायपुर पहुंचेंगे।