रायपुर। राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का विकल्प अब तक 97 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों ने चुना है। नई पेंशन (एनपीएस) और पुरानी पेंशन (ओपीएस) में किसी एक का चुनाव करने के लिए आखिरी मौका कल 8 मई 2023 तक ही है।
अगर सोमवार तक एनपीएस व ओपीएस में किसी एक का चुनाव नहीं किया तो संबंधित कर्मचारी की सहमति स्वयमेव एनपीएस के लिए मान ली जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य शासन ने 2004 के बाद नियुक्त सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने का निर्णय लिया है। शासन ने सरकारी सेवकों को एनपीएस और ओपीएस में से किसी एक का चयन करने के लिए विकल्प भरने का समय पांच मार्च 2023 तक दिया गया था। बाद में इस समय अवधि को आठ मई तक के लिए बढ़ाया गया था। अधिकारियों की मानें तो अब विकल्प चयन करने का अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि प्रदेश में कुल 2, 99,191 कुल सरकारी कर्मी हैं। जिनमें से 2,87,964 ने पुरानी पेंशन योजना का चुना विकल्प चुन लिया है। वहीं प्रदेश में 2,265 ने नई पेंशन योजना का विकल्प चुना है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर