बिलासपुर…अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ जिला स्तर पर कांग्रेस नेताओं ने ब्लाकवार धरना प्रदर्शन किया। बिजली कार्यालयों का घेराव कर डबल इंजन सरकार को निशाने पर लिया। इसी क्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष 2 के नेताओं ने दयालबन्द स्थित बिजली आफिस का घेराव किया। नारेबाजी के दौरान बड़े आँदोलन के लिए सावधान भी किया। ब्लाक कांग्रेस अरविन्द शुक्ला ने कहा कि..डबल इंजन सरकार सावधान हो जाए। क्योंकि बिलासपुर समेत प्रदेश की जनता 440 वाट की झटना देने को तैयार बैठी है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर,बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के कांग्रेेसियों ने ब्लाक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला की अगुवाई में दयालबंद स्थित बिजली कार्यालय का घेराव किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार 6 महीने में ही जनता का विश्वास खो चुकी है। सरकार की गलत नीतियों ने प्रदेशवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। बेतहाशा अघोषित बिजली कटौती से जनता आदिम युग में जीने को मजबूर है। सरप्लस बिजली राज्य होेने के बाद भी राज्य की जनता को 12 घंटें लालटेन और चिमनी रोशनी में रहना पड़ रहा है । बिजली कटौती से छात्र.किसान,उद्योगपति, आम और खास सभी लोग परेशान है ।
अरविन्द ने बताया कि कांग्रेस सरकार के दौर में यदा कदा मैकेनिकल फाल्ट से ही बिजली का आना जाना होता था। किसान,छात्र,युवा, उद्योगपति सभी लोग खुश थे।साय सरकार ने अघोषित बिलजी कटौती कर हाथ में लालटेन थमा दिया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जनता के विश्वास को गहरा झटका दिया है। सावधान करना चाहता हूं कि जनता अब 440 वोल्ट का झटका देने को तैयार बैठी है। यदि बिजली की इसी तरह कटौती रही..और बिजली दर में बृद्धि को वापस नहीं जाता है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को मजबूर है।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पांडे ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती और महंगाई ने प्रदेशवासियों को खून के आंसू रोने को मजबूर किया है। भाजपा सरकार बनते ही किसानो और आमजनों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। सच तो यह है कि डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर चूकी है।
ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी,पूर्व महापौर राजेश पांडे ने भी प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लिया। पूर्व मेयर ने बताया कि सरकार अब नए मीटर लगाने के नाम गरीबों और किसानो से अवैध वसूली कर रही है। डॉ.रमन सिंह के समय मीटर घोटाला को जनता अभी भूली नहीं है। एक बार फिर सरकार मीटर के नाम नया घोटाला करने जा रही है। बताना चाहता हूं कि सरकार की एक एक गतिविधियों पर जनता के साथ कांग्रेस पार्टी की नजर है। इसलिए जनता के हितों से खिलवाड़ करने वालों को बर्दास्त नहीं करेंगे।
।
धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने अरविन्द शुक्ला की अगुवाई में तहसीलदार,और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया। बढाए गए बिजली दर को जल्द से जल्द वापस लेने के अलावा अघोषित कटौती बंद किए जाने को कहा।
धरना प्रदर्शन में महेश दुबे,नरेंद्र बोलर,पिंकी बत्रा,शिवा मिश्रा,महेंद्र गंगोत्री,गजेन्द्र श्रीवास्तव,जुगल गोयल,आशुतोष शर्मा,काजू महराज,गौरव ऐरी,संजय यादव,वैभव शुक्ला ,राहुल सिंह ने भी संबोधित किया,कार्यक्रम में सिबली मेराज खान,चंद्रकांत सोनी,रिंकू छाबड़ा, गुलशन सोन,जे पी मितल, ऑन रिजवी,मोहन गोले,पप्पू सिंग,संतोष विशेष रूप से नजर आए।