रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में वरिष्ठ मंत्री श्री केदार कश्यप ने कांग्रेस की प्रेस वार्ता पर तीखा प्रहार किया ।उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता केवल गरीबों पर झूठा भाषण देते है एक तरफ तो 60 साल सत्ता में रहते गरीबों का भला नहीं कर पाए दूसरी तरफ गरीबों को राशन,आवास,राशन, नल, गैस,बिजली,शौचालय मिलने पर विरोध करते है।
श्री कश्यप ने कहा जब 2014 में मोदी जी प्रधानमंत्री बने तब भारत के लोगो के पास न घर था, न गैस कनेक्शन, न शौचालय,भूख से देश में मौतें होती थी,पानी के लिए महिलाओं को घंटो पैदल चलना पड़ता था । अटल सरकार के देशहित के कई कार्यों के बाद मोदी सरकार ने 10 वर्षो में 60 साल के ये हालात बदल दिए।गरीबों के लिए अपना पल पल खपा दिया।गरीब अब स्वाभिमान से जीने लगा है तो कांग्रेस को पीड़ा हो रही है।
श्री कश्यप ने कहा आजकल कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के और राष्ट्रीय नेता सामाजिक न्याय की बाते करने लगे है कांग्रेस एक तरफ ओबीसी और आदिवासियों का आरक्षण छीनने का षड्यंत्र रच रही है जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है ऐसा किया भी गया है क्या देश के आदिवासियों का ,ओबीसी का,अनुसूचित जाति का आरक्षण छीन कर अल्पसंख्यकों को देना यही कांग्रेस का सामाजिक न्याय है? कांग्रेस देश के लोगो के अधिकार और संस्कृति दोनो छीनने की पूरी प्लानिंग कर चुकी है एक तरफ आरक्षण छीनना,दूसरी तरफ धर्मांतरण करने वालो को संरक्षण देकर आदिवासियों की ओबीसी की संस्कृति का षडयंत्र करना। जनता कांग्रेस के हर षडयंत्र का करारा जवाब देगी।
The post कांग्रेस आदिवासियों का , ओबीसी का आरक्षण छीनकर,अल्पसंख्यकों को देने का षड्यंत्र कर रही है क्या यही कांग्रेस का सामाजिक न्याय है?:केदार कश्यप appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.