टीआरपी डेस्क। टेंडर दिलाने के नाम पर सूरजपुर जिले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने कांग्रेस नेता के अलावा एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का हैष इस मामले में पीड़ित हितेश अग्रवाल ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2021 में कोविड महामारी की वजह से उसकी फैक्ट्री बन्द होने के कगार में थी।
इसी दौरान उसकी मुलाकात रायपुर के रहने वाले श्रीनिवास अय्यर से हुई। उसने सीएम हाउस से टेंडर दिलाने के नाम पर उसकी मुलाकात वासुदेव यादव से कराई। इसके बाद दोनो आरोपियों ने मिलकर टेंडर दिलाने के एवज में पीड़िता से 5 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर