नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े परिसरों से जब्त की गई बेहिसाब नकदी की कीमत रविवार को 351 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। यह किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में काले धन की “अब तक की सबसे अधिक” बरामदगी बन जाएगी ।
छापेमारी 6 दिसंबर को शुरू हुई और अब तक अधिकारियों ने कुल 176 नकदी बैग में से 140 बैग की गिनती पूरी कर ली है।
अधिकारी छापेमारी के दौरान बरामद नकदी की गिनती रविवार तक पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं ।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने एएनआई समाचार एजेंसी को बताया कि उन्हें 176 बैग नकदी मिली और उनमें से 140 की गिनती कर ली गई है। तीन बैंकों के 50 अधिकारी गिनती प्रक्रिया में शामिल हैं और 40 मशीनें तैनात की गई हैं।
बेहरा ने कहा कि अधिकारी रविवार के अंत तक गिनती पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि सोमवार से सामान्य बैंकिंग घंटे शुरू हो जाएंगे और मशीनों को भी बैंकों को वापस करना होगा।
गिनती के लिए अभी भी बड़ी मात्रा में नकदी बची होने के कारण, अधिकारियों ने प्रक्रिया को तेज करने के लिए रविवार को अतिरिक्त नकदी-गिनती मशीनों और जनशक्ति को शामिल करने का निर्णय लिया।
भगत बेहरा के अनुसार, कैश गिनती की मशीनों में आने वाली किसी भी तकनीकी समस्या से निपटने के लिए इंजीनियर भी साइट पर मौजूद हैं।
रविवार को सामने आए कई दृश्यों में अधिकारियों को कांग्रेस सांसद धीरज साहू की संपत्तियों से बरामद नकदी के बंडलों की गिनती करते हुए दिखाया गया। अधिकांश नकदी ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों से बरामद की गई थी।