उचित मूल्य दुकान के संचालक और शारदा महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता राजेन्द्र चौधरी पर ग्रामीणों ने कालाबाज़ारी का आरोप लगाकर कलेक्टर से शिकायत की है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ज़िले के ग्राम पंचायत अड़भार का ये पूरा मामला बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि- राजेन्द्र चौधरी निर्धारित शासकीय मूल्य से अधिक वसूली कर रहा है और इसके अलावा राशन सामग्री के वितरण में धांधली भी कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि- राजेन्द्र शारदा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष का पति है और वो शासकीय मूल्य पर मिलने वाली 17 रुपए की शक्कर को 20 रुपए में बेचता है। साथ ही अप्रैल महीने में लगभग 44 राशन कार्ड धारियों को महीने का चना वितरित नहीं किया, जबकि उसने चने के स्टॉक को ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करा दी थी। ग्रामीण जब उसका विरोध करते हैं, तो वो न सिर्फ़ उनसे दुर्व्यवहार करता है, बल्कि पीटने की धमकी तक दे देता है।