एशिया कप 2022 में हांगकांग मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने कहा है कि वो किसी भी बैटिंग ऑडर पर खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 68 रन की नाबाद पारी खेली है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए थे। हांगकांग मुकाबले के बाद प्रेस कॅाफ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘मैं किसी भी बैटिंग ऑडर पर खेलने के लिए तैयार हूं, यह बात मैनें कप्तान और हेड कोच को बताया है। मुझे बस खेलने का मौका दिया जाए।’
बता दें कि चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में कुछ खास नहीं रहा है। हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर सिर्फ 36 रन बनाए। इस बात के मद्देनजर जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्यों न आप रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग बैटिंग करें।
.@surya_14kumar set the stage on fire & was our top performer from the first innings of the #INDvHK clash. #TeamIndia | #AsiaCup2022
Here’s a summary of that superb knock pic.twitter.com/d0ELeivTSp
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘इसका मतलब है कि आप कहना चाहते हैं कि ‘केएल भाई’ (केएल राहुल) को ड्रॅाप किया जाए। सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘वो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, उन्हें थोड़ा वक्त दिया जाए। हमारे पास काफी समय है।’
गौरतलब है कि आगामी ट-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम इंडिया कई खिलाड़ियों को अलग-अलग बैटिंग ऑडर पर भेजकर आजमाने की कोशिश कर रही है। सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि टीम कि कोशिश है कि प्रैक्टिस के दौरान दूसरे खिलाड़ियों को मौका देने के बजाय मैच में ही मौका देने की कोशिश की जाए।
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘आज की टीम की बात करें तो अगर आज मैच मैं फिनिश नहीं कर पाता तो , ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बैटिंग के दौरान ‘विराट भाई’ ने मुझसे कहा कि आप खुलकर खेलें और गेम का आनंद उठाएं।’
Of two stellar knocks, a dominating partnership, mutual admirations & much more
𝐃𝐨 𝐍𝐨𝐭 𝐌𝐢𝐬𝐬 – Half-centurions @imVkohli & @surya_14kumar chat up after #TeamIndia‘s win against Hong Kong – by @ameyatilak
Full interview #AsiaCup2022 https://t.co/Hyle2h3UBQ pic.twitter.com/39Ol62g2Qf
— BCCI (@BCCI) September 1, 2022
हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने पहले तेजी से खेलते हुए 22 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, 26 गेंदों पर 6 छक्के व 6 चौकों की मदद से 261.54 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 68 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने पारी के आखिरी ओवर में 4 छक्के लगाए जिसमें एक हैट्रिक छक्का भी शामिल था। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में कुल 26 रन मारे।