इंग्लैंड क्रिकेट टीम जल्द भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमें पहले 5 टी20 और फिर 3 वनडे मैच खेलेंगी। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इसके लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। हालांकि केएल राहुल ने सीरीज के लिए आराम मांगा था। अब खबर आ रही है कि बीसीसीआई चाहता है कि केएल राहुल वनडे सीरीज खेलें।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले कुछ दिनों में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का एलान नहीं हुआ है। सीरीज से पहले ही केएल राहुल ने इस दौरे के लिए आराम मांगा था। ऐसे में तय हो गया था कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ हीं खेलेंगे।
बीसीसीआई का बदला मन
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल के सिलेक्शन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का मन बदल गया है। राहुल ने कथित तौर पर बीसीसीआई से इंग्लैंड दौरे से छुट्टी मांगी थी, जिसे बोर्ड ने मान भी लिया था।
इस मामले पर ताजा घटनाक्रम से पता चलता है कि बोर्ड ने अब राहुल को इंग्लैंड वनडे के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी उन्हें रोस्टर में शामिल करने की इच्छुक है।
वनडे सीरीज खेल सकते केएल
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, “सेलेक्टर्स ने शुरू में राहुल को आराम देने का फैसला किया था। उन्हें घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी व्हाइट बॉल सीरीज से आराम दिया जाएगा। हालांकि, बीसीसीआई ने अब उन्हें वनडे सीरीज खेलने के लिए कहा है। ताकि वह फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनकी प्रैक्टिस हो जाए।
टेस्ट सीरीज में राहुल का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में केएल राहुल का प्रदर्शन औसत रहा था। उन्होंने 5 मैच की 10 पारियों में 30.67 की औसत और 50.09 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए थे। वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे।
3 विकेटकीपर के बीच जंग
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने के लिए केएल राहुल, ऋषभ पंत और संजू सैमसन में जंग होगी। इनमें से किन्हीं 2 विकेटकीपर को ही भारतीय स्क्वॉड में जगह मिलेगी। हालांकि, काफी हद तक केएल राहुल और पंत की जगह पक्की मानी जा रही है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के लिए आईसीसी से मोहलत भी मांगी है। आईसीसी ने अस्थायी टीम की घोषणा के लिए 12 जनवरी की समय सीमा तय की थी, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि बोर्ड तब तक रोस्टर की घोषणा कर पाएगा।
The post केएल राहुल के सेलेक्शन पर BCCI का यू-टर्न appeared first on CG News | Chhattisgarh News.