Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
कोरबा : ASI के हत्या की दास्तां और पुलिस की सतत जांच पड़ताल…पढ़े पूरी कहानी

अरविन्द शर्मा

कोरबा : इसमें कोई दो राय नही कि कोरबा पुलिस को ब्लाइंड केश सुलझाने में महारत हासिल है, पूर्व में भी कोरबा पुलिस ने अनेको ब्लाइंड केशों को सुलझाने में सफलता हासिल की है।इस दफा पुलिस के सामने किसी आमआदमी से जुड़ा केश नही था बल्कि यह पुलिस कुनबे से जुड़े एक पुलिसकर्मी की हत्या से जुड़ा था,लिहाजा पुलिस के लिए मामला बेहद चुनौती पूर्ण था,

कोरबा : ASI के हत्या की दास्तां और पुलिस की सतत जांच पड़ताल...पढ़े पूरी कहानी

हर हाल में पुलिस को इस मामले में सफलता हासिल करनी थी और गुनहगारों को सलाखों के पीछे भेजना था।इस हत्याकांड ने पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ा दी थी।करीब दो हफ़्तों तक कोरबा पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने कड़ी मशक्कत व सतत जांच पड़ताल करती रही,और आखिरकार कोरबा पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया।

यह भी पढ़ें :-अम्बिकापुर : पहली बार पहुंचे कलेक्टर और एसपी प्रदर्शनकारियों के बीच

इस पूरे हत्याकांड को सुलझाने में कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ईश्वर त्रिवेदी के नेतृत्व में गठित जांच टीम में सामिल सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी बांगो थाना प्रभारी अभय सिंह बैस कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर सहित एफएसएल टीम डॉग स्क्वायड कोरबा फॉरेंसिक टीम व सायबर टीम तथा हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आपको बता दे कि यह हत्याकांड कोरबा पुलिस कुनबे से जुड़ा था,लिहाजा कोरबा पुलिस पूरी मुस्तैदी से इस मामले को सुलझाने में जुटी थी।जैसा कि ज्ञात है जिला कोरबा के अधीन थाना बांगो में पदस्थ ASI नरेंन्द्र सिंह परिहार की हत्या पुलिस आवासीय परिसर के बैरक में हुई थी।जिसकी जानकारी मिलते ही पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया था।कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने बिना देर किए तत्काल मामले पर संज्ञान लिया था

यह भी पढ़ें :-MP : कुर्की कर सामान ले जा रहे बिजली कर्मचारियों के पीछे आधे कपड़ों में दौड़ी महिला,दो सस्पेंड, दो बर्खास्त

और प्रथम दृष्टया थाना प्रभारी नवीन देवांगन की असावधानी को देखते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया था तथा कड़े दिशा निर्देश जारी कर जांच टीम गठित कर मामले को सुलझाने आदेश जारी किए गए थे।पुलिस टीम ने इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की,यहां तक कि ASI परिहार ने जिन मामलों में विवेचना की थी उन्हें भी खंगाला गया,और यही से पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग हाथ लगे जिसके आधार पर कई संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की गई।

जहां पुलिस की जांच पड़ताल व कड़ी पूछताछ में करन गिरी नामक युवक के द्वारा हत्या कारित करना पाया गया।इस पूरे मामले में चोकाने वाली बात यह रही कि हत्यारे ने बदला लेने की मंशा से ASI परिहार की हत्या की थी,दरअसल माह दिसम्बर 2022 में ASI परिहार द्वारा शराब प्रकरण में करन गिरी को जेल भेजा था जहां इसे 15-20 दिनों तक हवालात में रहना पड़ा था,और यह जमानत पर रिहा हुआ था।

यह भी पढ़ें :-कोण्डागांव : मुख्यमंत्री ने वर्चुअली रीपा के प्रथम फेस का किया लोकार्पण

इतना ही नही दिनांक 8 मार्च 2023 को होली त्योहार के दिन करन गिरी के मोहल्ले में डीजे बजाकर होली त्यौहार मनाया जा रहा था,इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही बांगो पुलिस टीम रात्रि करीब 9:30 बजे करन गिरी के मोहल्ले ठीहाईपारा बावापारा कोनकोना पहुँची और डीजे को बंद करवा कर उसे थाना ले आया गया था।जिस वजह से इनके होली का रंग फीका पड़ गया।

वही होली के दूसरे दिन यानी 9 मार्च को पुलिस स्टाफ द्वारा थाना परिसर में होली मनाई गई जिसमें स्टाफ ने रात्रि 9:30 बजे तक डीजे बजाकर होली का लुफ्त उठाया,जिसमे ASI परिहार भी शामिल थे और खूब नाच गाकर होली का आनंद ले रहे थे।

बस यही से शुरू हुई ASI परिहार के हत्या की ख़ौफ़नाक दासता,दरअसल हत्यारे करन गिरी को ASI परिहार का खुश होकर डीजे में नाचना नागवार गुजरा और इसने अपने शैतानी दिमाक में ASI परिहार के हत्या करने की रचना रच डाली।करन गिरी 9 मार्च की रात को ASI की हत्या करने की फिराक में रातभर निगरानी में लगा रहा । ASI परिहार अपने बैरक में करीब रात 12 बजे पहुँचे इस दौरान पूरा एरिया सुनसान हो चुका था।वही मौकापरस्त करन गिरी कुछ समय बाद ASI परिहार के बैरक में दस्तक देता है और दरवाजा खटखटाता है,

यह भी पढ़ें :-जगदलपुर : क्षय नियंत्रण के लिए बस्तर को मिला कांस्य पदक

जैसे ही ASI परिहार के द्वारा अर्धनिद्रा में दरवाजा खोला जाता है, वैसे ही करन गिरी ASI पर आगबबूला हो जाता है और तुमने मुझे ढंग से होली मनाने नही दिया और मुझे जेल भी भेजा कहते हुए ASI पर टंगिया से ताबड़तोड़ कई वार कर देता है।इससे पहले की ASI परिहार कुछ समझ पाते मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो जाती है।घटना को अंजाम देने के बाद करन गिरी मौके से फरार हो जाता है और साक्ष मिटाकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता है।

इस हत्याकांड की जो वजह सामने आई है वो किसी फिल्मी कहानी से कम नही थी,जहां जेल भेजने व डीजे बजाने से मना करने पर एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक हत्या कर दी जाती है।इस पूरे हत्याकांड में यह कहना गलत नही होगा कि आज की युवापीढ़ी जिस अंदाज में अपने आप को ढाल रही है कही ना कही इसकी वजह समाज मे बढ़ता नशा ही है।नशे की हालत में युवा कुछ भी करने से हिचकिचा नही रहे हैं।पुलिस प्रशासन भी लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है,ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया सके,लेकिन युवाओं में बढ़ता नशे का शोक कही ना कही युवाओं को गर्त में धकेल रहा है।

The post कोरबा : ASI के हत्या की दास्तां और पुलिस की सतत जांच पड़ताल…पढ़े पूरी कहानी appeared first on Clipper28.

https://clipper28.com/hi/korba-the-story-of-the-murder-of-asi-and-the-continuous-investigation-of-the-police-read-the-full-story/