04.01.23| मनेंद्रगढ़ में एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई गई, जिससे एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की मदद से घायलों को घंटों मसकद के बाद कार से निकाला गया. सीट बेल्ट लगाने, एयर बैग के बावजूद जान नहीं बची. जनकपुर के ग्राम गाजर की घटना है. इधर कांकेर नेशनल हाइवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. ट्रक और पिकअप में भिड़त हुई है. पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक फरार हो गया. कोहरे के चलते आमने सामने गाड़ियों की भिड़त हुई है. चारामा थानाक्षेत्र अंतर्गत झिपाटोला का मामला है.