नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी सहित कई राज्यों में इन दिनों शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है । कोहरे कारण दृश्यता की कमी हो रही है जिसके चलते यातायात पूरी तरह से प्रभावित है। कोहरे के चलते आज भारतीय रेलवे ने 326 ट्रेनों को रद्द और 18 को रिशैड्यूल कर दिया। इसके साथ दिल्ली पहुंचने वाली 16 ट्रेनें लेट हैं। उत्तर भारत में शीतलहर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन कोहरे की मार ट्रेनों पर जारी है। घने कोहरे की वजह से हर रोज कई ट्रेनें देरी से चल रही है। खराब मौसम और परिचालन संबंधी अन्य परेशानियों के चलते रेलवे को ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। सर्दी के मौसम में रेलगाड़ियों के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्वोत्तर एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और गरीबरथ एक्सप्रेस सहित 326 ट्रेनों को शुक्रवार को रद्द कर दिया है।
भारतीय रेलवे के अनुसार आज 280 गाडियों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। 46 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 18 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है। 13 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इनमें बिहार से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें हैं। बिहार के दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और गया से चलने वाली ट्रेनें तय समय से एक घंटे से लेकर चार घंटे तक देरी से चल रही है।
जो ट्रेन शुक्रवार को लेट हुई हैं, उनमें प्रमुख तौर पर दरभंगा क्लोन स्पेशल, गया महाबोधी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस बरौनी क्लोन एक्सप्रेस,काशी वश्विनाथ एक्सप्रेस,कटहिार एक्सप्रेस, ब्रहमपुत्र मेल, वशिाखापट्टनम एक्सप्रेस, ग्वालयिर सुशासन एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, मानकिपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस और तेलंगाना एक्सप्रेस है।
इसके साथ ही मुख्य ट्रेनें जिनको रद्द किया गया है। उनमें पठानकोट, जोगिंदर नगर, धुरी- बठिंडा, फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली सराय रोहिल्ला, फरुखनगर, अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना, बनारस, बक्सर, हमसफर जयनगर- अमृतसर, कर्मभूमि सुपरफास्ट न्यू जलपाईगुरी, अमृतसर, आगरा, अजमेर, गरीबरथ बांद्रा टर्मिनस- दिल्ली सराय रोहिल्ला, आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर, प्रताप एक्सप्रेस कोलकाता टर्मिनस, बीकानेर, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल, कामाख्या, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नई दिल्ली, जयनगर, लखनऊ डबल डेकर एसी आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ, झारखंड आनंद विहार टर्मिनल, हतिया और जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- दानापुर शामिल हैं।